Saturday, August 28, 2010

ख्व़ाब ही है...शायद...

उनके ख़्वाबों में रोज़ आता हूँ
आकर चाहतें मैं रोज़ लुटाता हूँ

खेलता हूँ लटों से उनकी और
छूकर बालों को मुस्कुराता हूँ

करवटें लेते हैं कसमसा कर वो
पाँव उनके मैं जब सहलाता हूँ

टूट जाए ना सिलसिला ये कहीं
हाथों को दूर मैं फिर हटाता हूँ

वो महकते हैं हसीँ गुलाबों जैसे
खुश्बू से खुद को मैं महकाता हूँ

शायद हँसते हैं मुझे ही देखके वो
मैं भी हंस कर ही प्यार जताता हूँ

लिपट जातें हैं वो यूहीं सोते-सोते
मैं भी सिमट कर यूहीं सो जाता हूँ

.....(इक अजनबी कुछ अपना सा...).....

3 comments:

  1. Pls word verification hata den! Comment karne me suvidha hogi!

    ReplyDelete
  2. bahut bahut shukriya aapka kshama!
    Word verification hataa deya hai..sorry for the trouble...

    Mujhe aapki rachna न हीर हूँ,न हूर हूँ..bahut hi sundar lagi...bahut hi bhaavpuurn abhivyakti hai aapki...
    Me not well versed with blogspot...mere comments aapki rachna par nahi jaa rahe, agar aapko kaaran pata ho to zaroor bataein pls!

    ReplyDelete